हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 24 मार्च 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति ( शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ने डीएचएस की समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदुओं की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कम टीकाकरण सर्वे को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए।
पी पी आई यू सी डी के भुगतान न होने को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत दी उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत भुगतान किया जाए।
इंस्टीटयूशनल डिलीवरी बढ़ाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीएचएसएनडी सत्र को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जननी सुरक्षा योजना ( जे. एस .वाई.) भुगतान को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि डिलीवरी होने के बाद छुट्टी होने से पहले अगर भुगतान नहीं हो रहा है उन स्थानों के संबंधित पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जन्म पंजीकरण तथा कन्या सुमंगला को लेकर भी निर्देशित किया।
आडिट आपत्तियों को लेकर भी जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की।
शत प्रतिशत आशा भुगतान न होने को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित बीसीपीएम का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
एनसीडी अभियान को लेकर समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
वीएचएनडी एवं एनआरसी को लेकर भी चर्चा की गई जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एनआरसी में बच्चों को पहुंचाया जाए।
जिलाधिकारी ने बीसीपीएम जुनावई एवं असमोली के विरुद्ध कमेटी गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा की स्वास्थ्य विभाग को डीपीएमयू से मॉनिटरिंग किया जाएगा एवं उनकी उपस्थिति का समय निर्धारित करते हुए जियो टैगिंग फोटो भेजना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल संचारी रोग अभियान तथा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अंतर विभागीय कराए जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लॉक स्तर पर समय से प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा कर ली जाए।
जिलाधिकारी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शुक्रवार को ग्राम चौपाल में शत प्रतिशत उपस्थित रहे।
शूकर बाड़ों का एक वीडियो जारी करते हुए जिओ टैगिंग के साथ बनाएं और उनको प्राथमिकता के आधार पर संचारी रोग अभियान के प्रति जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान का माइक्रो प्लान सही तरीके से तैयार करें जिससे जनपद में संचारी रोग अभियान को सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरुण पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज बिश्नोई तथा समस्त एम ओ आई सी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।