मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात कर दिया सुरक्षा का भरोसा
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाई- एसपी सिटी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पाक रमजान माह के आखिरी जुमे यानी अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के नेतृत्व में शहर के दर्जनों मोहल्ले में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं से पुलिस के अधिकारियों ने बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया एसपी सिटी अभिनव त्यागी ,सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी राजघाट थाने के कार्यवाहक प्रभारी राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली छत्रपाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने घंटाघर, पाण्डेयहाता, तुर्कमानपुर, पहाड़पुर सौदागर मोहल्लाह,लाल डिग्गी, गीताप्रेस, घासी कटरा आदि इलाको में पैदल गश्त कर आमजनमानस के बीच पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवाया एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा की नमाज को अदा करेगे जिन मस्जिदों में नमाजियों की संख्या ज्यादा रहेगी वहां पुलिस बल तैनात रहेगा इस बात का सभी लोग ख्याल रखेगे की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक टिप्पणी या किसी की भावना को आहत करने वाली पोस्ट नही करेगे अगर किसी ने ऐसा किया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस की नज़र 24 घंटे सोशल मीडिया पर हर गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है साथ कि इस बात का भी ध्यान लोग रखेगे की सड़क पर वाहन खड़ा करके जाम न लगाएं पूर्व में जो परंपरा चली आ रही है उसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए से सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा की नमाज़ मस्जिदोंके अदा करेगे किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी होने पर फौरन पुलिस से संपर्क करे तत्काल आपकी मदद की जाएगी किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाज़त नहीं है सभी लोग शान्ति के साथ अलविदा नमाज़ अदा करे।