हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 27 मार्च 2025*
इस कार्यक्रम में 600 से अधिक छात्र, अभिभावक और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.राजेंद्र पैंसिया जिलाधिकारी, डॉ.हरी सिंह ढिल्लों शिक्षक विधायक ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
स्कूल के प्रबंधक मनोज गुप्ता और उप महा प्रबंधक योजना गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उपहार देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और उनकी वंदना कर के हुआ इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आये हुए सभी दरशकों का नृत्य द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सभी माताओं और उनके मातृत्व को समर्पित एक नृत्य भी पेश किया गया जिसे देख सभी दर्शक भावुक हो उठे सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम इस शाम का एक मुख्य आकर्षण रहे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी क़वाली और नाटक को सभी दर्शकों ने खूब सराहा, इसके साथ ही छात्रों ने संगीत, नृत्य और नाटक में अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन अच्छी तरह से अभ्यास किए गए थे और मनोरंजक थे, और दर्शक पूरी तरह से मोहित थे।
कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया जोकि छात्रों की अकादमिक, खेल और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उपलब्धियों को पहचानने के लिए किया गया था। पुरस्कार मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए थे। स्कूल के प्रबंधक मनोज गुप्ता और उप महा प्रबंधक योजना गुप्ता ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को उपहार दिया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अभिनव भरद्वाज भी मौजूद रहे और अपने संबोधन में उन्होंने स्कूल और छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में इस वर्ष अच्छे मार्क्स आने वाले बच्चों से कहा कि अच्छी तरह पढ़ाई में लग्न रखें ताकि आगे चलकर अच्छे नागरिक बन सके और भारत निर्माण में अपना योगदान दें।
माननीय विधायक ने अपने उद्बोधन में अच्छे मार्क्स लेकर आने वाले बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक लक्ष्य के साथ अपनी शिक्षा को ग्रहण करें।अपनों से बड़ों का आदर एवं सम्मान करते हुए आगे बढ़े।
इस अवसर पर अच्छे मार्क्स लाने वाले बच्चों को ₹2100 की धनराशि का स्कॉलरशिप प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चे एवं अभिभावक तथा अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।