न्यूज़ ब्रेकिंग फिरोजाबाद
थाना पचोखरा क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद
थाना पचोखरा प्रभारी को चोरों ने दिखाया ठेंगा
खाद बीज की दुकान की पटिया हटाकर हजारों की नगदी और अन्य सामान चोरी
चोरी की वारदात को अंजाम देकर दुकान में आग लगाकर फरार हो गए चोर
दुकान खोलने पर हुई घटना की जानकारी, मौके पर जुटी आस—पास के लोगों की भीड़
थाना पचोखरा क्षेत्र के पचोखरा चौराहा के पास खाद बीज की दुकान है
पचोखरा क्षेत्र में इससे पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं, पचोखरा पुलिस नहीं कर सकी किसी भी चोरी का खुलासा