आगामी त्योहारों को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु की गयी पीस कमेटी की मीटिंग/बैठक
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में आज दिनांक 11.03.2025 को आगामी त्योहारों रमजान, होली व ईद-उल-फितर को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी बलरामपुर श्री प्रदीप कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा थाना को0 नगर परिसर में क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों / ग्राम प्रधान/ धर्मगुरुओं/ डी0जे0 संचालकों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।
मीटिंग में उपस्थित सभी बन्धुओं से त्योहारों होली व ईद-उल-फितर को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु अपील की गई तथा बैठक में डी0जे0 संचालको को मानक के अनुसार डी0जे0 बजाने व किसी भी प्रकार के अभद्र गाना न बजाने की भी अपील की गई एवं त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवकों को समझाने के लिए बताया गया अफवाहों पर रोकथाम करने तथा किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल डायल112/ थाना स्थानीय पर सूचना देने हेतु जागरुक किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री , प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर व थाना के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों जैसे थाना को0 जरवा, थाना को0 उतरौला, थाना गौरा चौराहा व थाना गैंड़ास बुजुर्ग में भी आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक की गई।