त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी - थाना प्रभारी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना पीपीगंज प्रभारी निरीक्षक थाना पीपीगंज के अध्यक्षता में पीस कमेटी मिटिंग का आयोजन हुआ जिसमें पवित्र माह रमजान व हिन्दू भाइयों का होली पर्व बेहद करीब हैं। होली के दिन जुमा भी है जिसको शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पीपीगंज की पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जिले भर के थानों पर मिटिंग कर के आम जनमानस के सहयोग और आपसी सौहार्द प्रेम के साथ पर्व की अपील कर रही है। साथ ही कानून का उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पीपीगंज थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे थाने पर होलिका दहन के आयोजको व मस्जिद के इमाम संभ्रांत लोगों और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, नगर पंचायत सभासदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में त्योहारो पर होने वाली एक एक समस्याओं की जानकारी ली गयी। बैठक में चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव और पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।