हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
डेरनी में जमीनी विवाद में हुए हत्याकांड कांड का पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने किया निरीक्षण
जिले के डेरनी थाना को गुरुवार की सुबह करीब-07:50 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-सुतिहार में जमीनी विवाद में अर्जुन प्रसाद, पिता-जंगी साह, साकिन-सुतिहार, थाना-डेरनी, जिला-सारण के द्वारा शिवपूजन साह, पिता-स्व श्रीराम अयोध्या साह, सा०-सुतिहार, थाना-डेरनी, जिला-सारण को तलवार से मारकर हत्या कर दी गयी है एवं राजेश साह, पिता-शिवपूजन साह, सा०-सुतिहार, थाना-डेरनी, जिला-सारण को तीर से जख्मी कर दिया गया है। इस घटना को लेकर एकत्रित भीड़ के द्वारा अभियुक्त अर्जुन प्रसाद को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अभियुक्त अर्जुन प्रसाद को हिरासत में लेकर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है एवं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच हेतु एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। घटनास्थल से तलवार, धनुष एवं तीर बरामद किया गया है।
घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण (सारण) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा किया गया है एवं घटना के सभी बिन्दुओं पर जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।