प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग हुई बैठक
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर ब्लॉक भरोहिया में क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ सुनीता संजय सिंह जी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मीटिंग आहुत की गई जिसमें वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना एवं बजट पर विस्तृत चर्चा के उपरांत सर्व सम्मत से रु. 11.84 करोड़ की कार्य योजना एवं बजट का कार्य कराने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया तथा विभिन्न ग्राम सभाओं से आए हुए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लिया गया और अंत में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। इसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार, संयुक्त खंड विकास अधिकारी राकेश चंद त्रिपाठी,लेखाकार विनोद सिंह एपीओ संतोष शुक्ला, एडीओ हरीश कुमार पांडे,ग्राम प्रधान संजय निगम, रामचंद्र यादव, राम नगीना सिंह, मोतीलाल गुप्ता, आदि लोग उपस्थि रहे।