Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सारण डीएम ने नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

Top Post Ad

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 





छपरा,सारण शनिवार को जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में चार सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने बताया कि उर्दू अनुवादकों की यह बहाली उर्दू निदेशालय के अंतर्गत की गई है। जो मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन कार्य करता है। इन अनुवादकों की तैनाती जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर की गयी है। कर्मचारी चयन आयोग से नियुक्ति के पश्चात विभाग के निदेश पर अभ्यर्थियों को आवंटित जिला से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार उर्दू भाषा के विकास और इसके प्रचार-प्रसार को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार की इस पहल का उद्देश्य उर्दू भाषा को और अधिक सशक्त बनाना है। ताकि इसका उपयोग सरकारी कामकाज में प्रभावी ढंग से हो सके। नव नियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए उन्होंने अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठा से करने की सीख दी। उन्होंने बताया कि कार्यालयों में उर्दू में होने वाले पत्राचार और कार्यों को सम्भालने के साथ उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार और सरकारी दस्तावेजों के अनुवाद में अपनी भूमिका निभाएंगे।


आयुष कुमार सुमन बने उर्दू अनुवादक 


जिला पदाधिकारी श्री समीर ने जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया उनमें आयुष कुमार सुमन का नाम उल्लेखनीय है। उन्होंने उर्दू की विधिवत शिक्षा ग्रहण की है। पटना के इमामगंज, शंकरपुर के निवासी गनौरी कुमार पासवान के पुत्र श्री सुमन की नियुक्ति अंचल कार्यालय छपरा सदर में की गयी है। वहीं फुलवारी शरीफ पटना निवासी अफसाना परवीन को प्रखंड कार्यालय सोनपुर में और बरेली उत्तर प्रदेश के निवासी मो तारिक की नियुक्ति समाहरणालय के उर्दू भाषा कोषांग में की गयी है। चौथी अभ्यर्थी आबदा सुब्हानी नियुक्ति पत्र वितरण के समय उपस्थित नहीं हो सकीं।


कुल 715 अभ्यर्थियों की हुई बहाली


मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 715 सहायक अनुवादकों को अंतिम रूप से चयन के पश्चात विभाग की अनुशंसा पर पूरे बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

   मुख्य समारोह पटना में आयोजित किया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से 50 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जबकि शेष अभ्यर्थियों को उन्हें आवंटित जिला में जिला पदाधिकारी के माध्यम से नियुक्ति वितरित किया गया। उर्दू कोषांग प्रभारी पदाधिकारी सरवत जहां ने कहा कि सरकार ने एक हजार 204 नए पदों को स्वीकृति दी है। जिससे कुल पदों की संख्या बढ़कर एक हजार 653 हो गई है। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत 715 नियुक्तियां प्रदान कर दी गयी। जबकि शेष पदों को जल्द ही भरा जाएगा। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को अपने कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करने के लिए प्रेरित किया।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies