हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 18 मार्च 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में बैंकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के विषय में संबंधित द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जिसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति में पूरी सहभागिता निभाएं।
उन्होंने कहा कि जिन आवेदनों को निरस्त किया गया है उनके कारण बताएं किस आधार पर उनको निरस्त किया गया है। एन.आर.एल.एम के समूह की सीसीएल के आवेदन एवं उनके निस्तारण , सीएम युवा उद्यमी योजना को प्राथमिकता पर रखने तथा कृषि विभाग के अन्तर्गत एग्री जंक्शन के बैंकों में लंबित आवेदन, रैंप परियोजना, खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग की पीएमईजीपी योजना, डूडा विभाग, उद्यान विभाग की योजनाओं को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीडी रेशियो को लेकर भी चर्चा की। जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों के आये समन्वयक को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करें।
जिलाधिकारी ने 25 मार्च तक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के आवेदनों का निस्तारण करने के लिए समस्त बैंकों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, एलडीएम अमित बिश्नोई, उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह एवं बैंकों के समन्वयक एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।