हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, भवन निर्माण विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एवं कृषि विभाग के प्रधान सचिव/सचिव द्वारा सभी जिलों को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उद्योग विभाग से संबंधित पीएम विश्वकर्मा योजना तथा ऊर्जा विभाग के अंतर्गत कृषि फीडर के सोलराइजेशन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।