हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
मंडलायुक्त मुरादाबाद ने कलक्ट्रेट परिसर के सभी पटल एवं अनुभागों का किया वार्षिक निरीक्षण।*
संभल (बहजोई) 25 मार्च 2025
आज मंडलायुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया,अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद सर्वेश गुप्ता,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने कलक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी पटल/ अनुभागों का वार्षिक निरीक्षण कर पत्रावलियों के सुव्यवस्थित ढ़ंग से रख रखाव, साफ सफाई सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने डीपीएमयू,संयुक्त कार्यालय, शस्त्र अनुभाग, नजारत, अभिलेखागार, दैवीय आपदा नियंत्रण कक्ष सहित विभिन्न अनुभागों का गहनता से निरीक्षण किया।
संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय निकाय, कोषागार पंजिका, गार्ड फाइल, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सर्विस बुक सहित अन्य पंजिकाओं का अवलोकन किया। छुटपुट कमियों के सम्बन्ध में मंडलायुक्त ने पटल सहायक को निर्देशित किया कि सभी रजिस्टर और पत्रावलियों में प्रविष्टियों को पूर्ण करें, वसूली को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली की बैठक मासिक एवं त्रैमासिक सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सीआरए एवं दैवीय आपदा कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभिन्न तहसीलों से राजस्व वसूली और मांग बजट आदि रजिस्टरों को भी देखा, इन रजिस्टरों पर एसीआरए एवं सम्बन्धित पटल सहायक के संयुक्त हस्ताक्षर नहीं पाए गए, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और पटल सहायकों को निर्देशित किया कि रजिस्टर एवं पत्रावलियों का रख-रखाव उचित तरीके से किया जाए।
इसके उपरांत मंडलायुक्त ने सभी एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ राजस्व मामलों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में समीक्षा बैठक की।
मंडलायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके न्यायालय में 05 वर्ष से अधिक समय के लंबित सभी मामलों को शीघ्रता से निस्तारित किया जाए साथ ही धारा 34 के मामलों में बिना दोनों पक्षों को सुने कोई भी निर्णय न लें।
उन्होंने विभिन्न अनुभागों की 03 वर्ष से अधिक ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व मामलों में बेहतर प्रगति, राजस्व वादों के समयबद्ध निस्तारण और विभिन्न कार्यालयों में आमजन की सुविधा के सम्बन्ध में मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा,उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल,डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे
जारी जिला सूचना कार्यालय जनता संभल।