हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
"राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत छपरा में महिला जनसुनवाई
माननीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आज छपरा में आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में 46 मामलों की की गई सुनवाई, कई मामलों का हुआ त्वरित निष्पादन
"राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सर्किट हाउस, छपरा के सभागार में महिला जनसुवाई का आयोजन किया गया।आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती विजया राहतकर द्वारा आज 46 मामलों की सुनवाई की गई। एक-एक कर सभी परिवादियों एवं संबंधित मामले की जाँच कर रहे जाँच पदाधिकारी (आईओ) को आमने-सामने बुलाकर मामले से संबंधित एवं उसके समाधान हेतु की गई कार्रवाई से संबंधित जानकारी ली गई। कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। कुछ मामलों में मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। सुनवाई से पूर्व माननीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का कर्त्तव्य महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करना है। महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना आयोग का सर्वोपरि दायित्व है। आयोग द्वारा अनुसंधान के आधार पर महिलाओं की सुरक्षा एवं उत्थान को लेकर समय समय पर महत्वपूर्ण अनुशंसा भी सरकार से की जाती है। साथ ही महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूक करने में भी आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सुनवाई के उपरांत जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने माननीय अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री गोपाल मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नीलेश कुमार, जिलाधिकारी श्री अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,आयुक्त के सचिव, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, परिवादी एवं जाँच पदाधिकारी उपस्थित थे।