हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 19 मार्च 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ .राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के नियमित पुनरीक्षण अभियान के विषय में बताया गया। फॉर्म नंबर 6एवं 7 तथा 8 के विषय में भी जानकारी दी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट्स ( बीएलए) नियुक्त करने के लिए भी कहा गया। ताकि बीएलए वोटर लिस्ट में नाम हटने या जुड़ने पर ध्यान रख सकें। निर्वाचक नामावलियों की तैयारी, निर्वाचक नामावलियों के संबंध में उपलब्ध कराये जाने वाले अभिलेखों आदि के संबंध में भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ वार बीएलए की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा राजनैतिक प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे गये जिसमें प्रतिनिधियों द्वारा आधार कार्ड में संशोधन तथा मतदाता सूची आदि पर सुझाव रखे गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, ताहिर उल्ला खां, आशीष कुमार , संजय गौतम, साविर अली आदि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।