जिलाधिकारी बलरामपुर व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा ईद-उल-फितर के दृष्टिगत विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु मस्जिदों/ईदगाह का भ्रमण कर, ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर जिलाधिकारी बलरामपुर श्री पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा ईद-उल-फितर के दृष्टिगत ईद की नमाज़ की ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्क रहकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर महोदय द्वारा आज दिनांक 31.03.2024 को ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना को0 उतरौला, थाना को0 नगर, रेहरा बाजार, गौरा चौराहा सहित जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न ईदगाह एवं मस्जिद सहित शहर के तमाम इलाकों में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा मस्जिदों/ ईदगाह पर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह व संबंधित थानों के थाना प्रभारी व ड्यूटी पर लगे तमाम पुलिस बल मौजूद रहे।