बच्चो को अपना लक्ष्य अर्जुन जैसा बनाना चाहिए :तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
भरोहिया गोरखपुर हमारे बच्चे हमारा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत भरोहिया ब्लॉक में आज राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित
छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल आठ विद्यालयों के 11 छात्रों तथा इंस्पायर अवार्ड में चयनित नौ विद्यालयों के 10
छात्रों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों को अगले4 वर्ष तक प्रत्येक वर्ष ₹12000
की दर सेकुल 48000 अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किया
जाएगा। वहीं इंस्पायर अवार्ड में चयनि lत छात्रों को उनके आइडिया को मूर्त रूप देकर मॉडल के रूप में प्रस्तुत
करने के लिए ₹10000 उनके खातेमेंप्रेषित किया जा चुका है। जिसका उपयोग कर वे जिला स्तर पर
आयोजित होने वाले कार्यक्रम मेंअपना मॉडल प्रस्तुत करेंगे।
छात्रों को संबोधित करते हुए तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिह ने कहा कि गुरुओं का स्थान तथा उनका मार्गदर्शन
सबसे श्रेष्ठ है।आपके गुरुओं ने द्रोणाचार्य की भांति अपना कर्तव्य कर दिया है अब आपको अर्जुन की भांति
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना पड़ेगा।
खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार ने छात्रों को प्राप्त सफलता को आगे भी जारी रखनेके लिए
निरंतर परिश्रम करतेरहनेके लिए कहा ।
खंड शिक्षा अधिकारी नीलम ने छात्रों को अपने जीवन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर अभी से उसकी
प्राप्ति के लिए पूर्ण मनोयोग से लग जाने का संदेश दिया । साथ ही शिक्षकों से आगामी परीक्षाओं में
अधिकाधिक आवेदन और सफलता का आश्वासन लि या।डॉ गोविन्द राय ने विद्यालय परिवार तथा छात्रों की
मेहनत और समन्वित प्रयास को सफलता की कुंजी बताया और कहा कि कि सफलता सदैव सामूहिक प्रयास
सेही मि लती है। ए आर पी विकास कुमार पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के सहयोग के
लिए आभार जताया।
इस सम्मान समारोह में तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिह, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार
खंड शिक्षा अधिकारी नीलम ब्लॉक संयोजक/ जिला उपाध्यक्ष डॉ गोविन्द राय, ए आर पी आशुतोष
कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार पाण्डेय ,आलोक कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय जंगल बिहुली के आदित्य ,अंश ,कंपोजिट मखनहा से विवेक निषाद, पूर्व
माध्यमिक विद्यालय बढ़नी से कुमारी दुर्गा शर्मा , नीतीश कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयनसर से
सत्यम जायसवाल, प्रियंका साहनी ,उर्मिला साहनी ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय भांभौर से कुणाल शर्मा ,
कंपोजिट विद्यालय बुढ़ेली से राजू अरोरा ,अखिलेश , कंपोजिट वि द्यालय करमहाकलांसेकु0गुंजा, कंपोजिट
विद्यालय रमवापुर से श्रेया वि श्वकर्मा कंपोजिट विद्यालय राखूखोर सेकरण शर्मा , पूर्व माध्यमिक
विद्यालय पीपीगंज से आसनी यादव, कंपोजिट विद्यालय डिहवा बुजुर्ग सेरहीबुन, कंपोजिट विद्यालय
कल्याणपुर से साक्षी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपलापुर से रिमझिम, कंपोजिट विद्यालय मझौना सेनेहा
कुमारी, कंपोजिट विद्यालय कोल्हुआ सेअंजलि कन्नौजिया को सम्मानित कि या गया।
कार्यक्रम में सुलेख प्रतियोगिता के प्रतिभागीयों दुर्गा शर्मा ,सुंदरम, प्रियंका साहनी,अंकिता,आदर्श,अ रविन्द को भी सम्मानित किया गया।