हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
लाभुकों का आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी को पूरा करने का निदेश
उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में बुधवार संध्या में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आहुत की गई। डोर स्टेप डिलीवरी के ट्रांसपोर्टर को एकरारनामा की शर्तों के अनुरूप निर्धारित संख्या में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। इसका अनुपालन नहीं करने वाले ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। ऑनलाइन राशनकार्ड के निर्धारित समय सीमा के उपरांत के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। ऐसे 98 मामले सोनपुर अनुमंडल में तथा 371 मामले सदर अनुमंडल में लंबित पाये गये। लाभुकों के आधार सीडिंग के जिला में 15287 मामले शेष हैं, जिनका शीघ्र सीडिंग कराने का निदेश दिया गया।
जिला में लगभग 77 प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी किया गया है। शेष लाभुकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित कराने का स्पष्ट निदेश दिया गया। खाद्यान्न के उठाव के संबंध में बताया गया कि अप्रैल माह का लगभग 48 प्रतिशत एसआईओ (stock issue order) डिस्पैच हो चुका है। शेष एसआईओ को भी शीघ्र डिस्पैच करने का निदेश दिया गया। मृत/पलायित/अपात्र श्रेणी के लोगों का राशन कार्ड को रद्द करने हेतु भी कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष 1 जनवरी 2025 से 25 मार्च 2025 की अवधि में 8428 राशनकार्ड को रद्द किया गया है जिसमें 41190 सदस्य सन्निहित हैं।सभी एलपीजी गैस एजेंसी प्रतिष्ठान की नियमित रूप से त्रैमासिक जाँच सुनिश्चित करने का निदेश सभी मार्केटिंग ऑफिसर को दिया गया।
बैठक में जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक, ट्रांसपोर्टर आदि उपस्थित थे।