थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र व नाकाबंदी योजना के तहत सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने वाले व्यापारियों को किया गया सम्मानित
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र व नाकाबंदी योजना के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष दुबौलिया श्री प्रदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक-07.04.2025 को नाकाबंदी योजना के तहत चिंहित भिउरा तिराहे पर स्थित काशीराम ढ़ाबा के मालिक श्री आशिकराम पुत्र घोसई ग्राम मझियार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती द्वारा 03 सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाया गया, जिस सराहनीय कार्य के लिए श्री आशिकराम जी को थानाध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप कुमार सिंह द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया व अन्य लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत अभियान के संबंध में अवगत कराते हुए सड़क को कवर करते हुए सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने हेतु जागरूक किया गया । इस दौरान मौके पर हे0का0 सुरेश वरूण, का0 राजीव रंजन, का0 अखिलेश, का0 मनोज व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे |