हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर ईद का पर्व सकुशल सम्पन्न हुआ । पूरे शहर में अमनो अमान का माहौल रहा । ऐसे मौके पर जिला प्रशासन इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन सैय्यद अदनान फर्रूख शाह मियां साहब नगर निगम प्रशासन ईदगाह कमेटी के सदस्यों मस्जिद कमेटी के मेम्बरो अमन पसन्द लोगों को ईद की मुबारकबाद दिया ।
और यह कहा खुशी का पर्व जो आज मनाया जा रहा है मेरी अल्लाह से दुआ है कि यह खुशी हमेशा शहर में बनी रहे ।
मियां साहब ने कमेटी के सभी सदस्यों को भी ईद की मुबारकबाद देते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया
मियां साहब को ईद की मुबारकबाद देने वाले में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद महासचिव हाजी सोहराब खान उपाध्यक्ष सैयद वसीम इकबाल शकील शाही मोहम्मद अनीस एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।