हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 23 अप्रैल 2025*
जिसमें सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न संबंधित विभागों की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लंबित मामलों को लेकर संबंधित मण्डी सचिव को दो दिवस में निस्तारण करने के निर्देश दिए। डूडा विभाग के अन्तर्गत पीएम आवास योजना शहरी में वारिसान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एंटी भू माफियाओं के संबंध में तहसील वार जानकारी प्राप्त की।
धारा 34, धारा 24, धारा 116 के वाद, तथा पैमाईश को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पैमाईश को लेकर कहा कि जो भी लंबित प्रकरण हैं सबका निस्तारण हो सभी की पैमाईश सुनिश्चित की जाए। जो गाटे चैंज हुए हैं उनका सत्यापन कराने के निर्देश दिए ।कौन से गाटे आबादी में हैं तथा कौन से गाटे आबादी से दूर हैं उनके विषय में भी जानकारी प्राप्त की गयी। व्यापार कर की वसूली, खनन, विद्युत विभाग की वसूली को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि भूलेख के कार्यों तथा वसूली के मानक पर प्रारम्भ से ही ध्यान दिया जाए।
प्रवर्तन को लेकर भी समीक्षा की गयी। खनन , व्यापार कर ,श्रम,बाट माप, आबकारी, विरासत स्वामित्व के नक्शे, अंश संशोधन, आदि पर भी चर्चा की गयी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सतीश चन्द्र कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार,उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल,उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा,डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।