विदाई समारोह एवं परीक्षाफल वितरण का आयोजन
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आज दिनांक 7 फरवरी, सोमवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, उनवल प्रथम, ब्लॉक बांसगांव, जनपद गोरखपुर में कक्षा 8 के विद्यार्थियों हेतु भावपूर्ण विदाई समारोह एवं समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री भक्तराज राम त्रिपाठी उपस्थित रहे । विशिष्ट अतिथियों में ब्लॉक अध्यक्ष श्री युगेश कुमार शुक्ल, ब्लॉक मंत्री श्री संग्राम सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री कृष्ण केशव मिश्र, श्री सुनील कुमार उपाध्याय, श्री अतुल प्रताप सिंह, श्री अखिलेश त्रिपाठी, श्री आशुतोष शुक्ल, श्री अनीश सिंह, श्री रामललित, श्री राम दुलारे, श्री राजीव रंजन तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रमेश गौड़ की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी आगंतुकों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर हृदयतल से स्वागत एवं सम्मान किया गया । इस अवसर पर सुमन देवी, बृजेश त्रिपाठी, सूरज सिंह, राजेंद्र यादव, सीमा पाण्डेय, विकास, समस्त रसोइया एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि श्री भक्तराज राम त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम तथा संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी । उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यालय में अर्जित ज्ञान ही बच्चों को जीवन की ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक होता है ।
ब्लॉक अध्यक्ष श्री युगेश कुमार शुक्ल ने शिक्षकों को समाज का निर्माता बताते हुए विद्यालय की सतत सक्रियता और प्रयासों की सराहना की । वहीं ब्लॉक मंत्री श्री संग्राम सिंह ने विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं तथा शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा की । शिक्षक कृष्ण केशव मिश्र ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं इस तरह के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की ।
विदाई समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भावुक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं और विद्यालय के प्रति अपने स्नेह व आभार को अभिव्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाध्यापक श्री नवीन त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ एवं आशीर्वचन प्रदान किए । साथ ही, सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की ।