हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा के रिवीलगंज में महादलित भूमिहीन लोगों को बेघर नहीं होने देंगे-शेख नौशाद
रिवीलगंज अंचलाधिकारी के साजिश के शिकार महादलित बस्ती-शेख नौशाद
आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख नौशाद के नेतृत्व में शनिवार को रिवीलगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक महादलित बस्ती के सैकड़ों लोगों ने डीएम से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की। शेख नौशाद ने कहा कि रेविलगंज थाना संख्या 214, खाता संख्या 104 ,खेसरा 221 में महादलित बस्ती है जिसमें लगभग 80 घर रविदास समुदाय का है जो सैकड़ों वर्षों से लोग रहते है जो अधिकांश भूमिहीन परिवार है। रिवीलगंज अंचलाधिकारी के साजिश के तहत महादलित बस्ती को ही टारगेट कर जमीन की पैमाईश करवाई गई है। जबकि थाना संख्या 214 खाता संख्या 104 और खेसरा संख्या 221,222 और 223 है लेकिन टारगेट खेसरा 221 को ही बनाया गया जबकि 222, 223 में दबंग लोगों का कब्जा है वहां अंचल प्रशासन की हिम्मत नहीं है कि अतिक्रमण हटा दे। तीनों खेसरा में जमीन 5 बीघा, 8 कट्टा 11 धुर है। आजाद समाज पार्टी सारण के जिलाध्यक्ष ने डीएम साहब से बिहार और केंद्र सरकार के निर्देशानुसार भूमिहीन परिवार को चिन्हित कर भूमि और आवास आवंटन जल्द करने का आदेश दिया जाए अन्यथा पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।