हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आज दिनांक 31.03.2025 को जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ईद-उल-फितर पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं, जिसके चलते जनपद बहराइच में ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। ईद के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ईदगाह बहराइच, सलारगंज, थाना दरगाह शरीफ में उपस्थित रहकर ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया तथा नमाज उपरान्त आमजन से सीधा संवाद स्थापित करते हुए सभी को ईद की बधाईयां दी गयीं।
इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा आमजन उपस्थित रहे।