हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के पद पर चयन हेतु गुरुवार को 756 प्राप्त ऑनलाइन आवेदन के विरुद्ध में भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह सारण छपरा में द्वितीय दिन शुक्रवार को क्रम संख्या 190 से 378 तक कुल 189 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग किया जाना था।जिसमें145 अभ्यर्थी उपस्थित हुए । उक्त काउंसलिंग में शैक्षणिक प्रमाण पत्र का जांच हेतु त्रीस्तरीय छः टीम का गठन जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया है। गठित टीम के द्वारा द्वारा अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण की जांच की जा रही है। जांच में फर्जी पाए जाने वाले प्रमाण पत्र के अभ्यर्थी पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।