गोरखपुर पुलिस द्वारा ऑटो में गुम हुये बैग को आवेदक को सकुशल सुपुर्द कराया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर दिनांक 06.04.2025 को लिब्रेविल ( गैबॉन) से गोरखपुर आये एक व्यक्ति का बैग जिसमें 400 अमेरिकी डॉलर,01 अदद लैपटॉप व नौकरी से संबंधित मूल कागजात था, गोरखपुर एयरपोर्ट से कूड़ाघाट तिराहा आते समय किसी ऑटो में छूट गया था । जिसके संबंध में आवेदक द्वारा थाना एम्स पर सूचना दिया गया था । थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त ऑटो को खोजकर बैग को सकुशल सामान सहित बरामद कर आज दिनांक 07.04.2025 को आवेदक को सुपुर्द कराया गया ।