हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 9 अप्रैल 2025*
सर्वप्रथम भूसा संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में भूसा संरक्षण शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बार एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए भूसा दान अभियान चलाया जाए जिससे भूसा सही मात्रा में एकत्रित हो सके। भूसा एकत्रित करने में किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में न आए।
महाराष्ट्र के ग्राम हिवरे बाजार को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं उसकी उपलब्धियां के विषय में समस्त संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।
गौशाला निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गो संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत गो संरक्षण कराना सुनिश्चित करें।
गौशालाओं के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गयी। जिन गौशालाओं में कार्य अपूर्ण है उनको पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। घासीपुर एवं निरयावली की गौशालाओं को आदर्श गौशाला बनाने के लिए भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ शेलेन्द्र सिंह जिला विकास अधिकारी राम आशीष, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह एवं समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद सम्भल।