हम भारती न्यूज़ से रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
मोती जायो सीपमें अरु अदिति जन्यो जग-भानु।
रघुपति जायो कौसिला गुन-मंगल-रूप-निधान॥
कृपासिंधु, पुरुषार्थ चतुष्टय के श्रेष्ठतम प्रतीक, सकल गुण निधान प्रभु श्री राम के पावन अवतरण दिवस के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आज श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'भुवन-भूषण श्री राम लला' की पूजा-अर्चना की।