Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने बकरीद कों लेकर13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

 इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने बकरीद कों लेकर13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा 




हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


 गोरखपुर ईद उल अजहा बकरीद का पर्व अमनो अमान के साथ मनाए जाने को लेकर आज इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम राजू वर्मा को 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा बकरीद का त्योहार 7 जून को मनाया जाएगाl

गोरखपुर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि बकरीद ईद उल अजहा के मौके पर महानगर की सभी ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास सफाई व छूने का छिड़काव की समुचित व्यवस्था किया जाए तथा ईदगाहों पर पानी की टैकर की व्यवस्था व सामूहिक कुर्बानी स्थलों पर सफाई की विशेष व्यवस्था साथ ही साथ जो भी टाली लगाई जाए मालवा ढोने के लिए उसे पर मोटी बड़ी प्लास्टिक लगाकर मालवा उठाया जाए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो पथ प्रकाश का मुकम्मल इंतजाम हो विद्युत व्यवस्था 24 घंटे जारी रहे पानी की आपूर्ति 3 दिन तक लगातार 24 घंटे चालू रहे लोकल फाल्ट को समय से पूर्व हल कर दिया जाए मस्जिदों व ईदगाहों पर पुलिस व यातायात पुलिस कर्मियों की विशेष व्यवस्था किया जाए कुर्बानी का सिलसिला 3 दिन चलेगा 7,8,9 जून महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा कि मोहर्रम संभवतह 26 जून को पड़ रहा है जुलूस मार्ग पर विरासत गलियारा के नाम पर शहर में तोड़फोड़ बड़े पैमाने पर चल रहा है धर्मशाला बाजार हजारीपुर अली नगर बक्शीपुर नखास रेती घंटाघर पांडे हाता हाल्सीगंज जो जुलूस मार्ग है इस मार्ग से मियां साहब का शाही जुलूस व अन्य इमामबाड़ों का जुलूस व शिया  हजरात का जुलूस निकलता है मोहर्रम की चार तारीख से मोहर्रम की 10 तारीख को दिन-रात जुलूस चलेगा ऐसे में हम जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं कि मोहर्रम की 4 तारीख से इस विरासत गलियारा निर्माण अभियान को रोक दिया जाए तथा जो भी मालवा वगैरा पड़ा है उसे समय से पूर्व हटवा दिया जाएl उपाध्यक्ष शकील शाही व आफताब अहमद ने कहा कुर्बानी के जानवरों को ग्रामीण बाजारों से बिक्री हेतु शहर में आने से कहीं रोक न जाए सभी थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्षों को यह निर्देशित कर दिया जाए की कुर्बानी के जानवरों को रोक टोक ना जाए जहां पर भी जानवरों की मंडी लगती है वहां पर भी नगर निगम विशेष सफाई की व्यवस्था करें l ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद अनीस एडवोकेट सैयद वसीम इकबाल कबीर अली मुमताज अंसारी कैश अख्तर हामिद अंसारी मोहम्मद वसीम मौलाना तामीर अहमद अजीजी महफूज आलम आदिल अख्तर खान सहित तमाम लोग उपस्थित थेl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies