Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सारण में चल रहा एफएलएसी कार्य संतोषप्रद और सराहनीय

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 





भारत निर्वाचन आयोग के सचिव और केरल के डिप्टी सीइओ पहुंचे जांच में 


सारण में इवीएम के प्रथम स्तरीय जांच में निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन का शत प्रतिशत अनुपालन किया जा रहा है। उक्त टिप्पणी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सारण के लिए प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त आयोग के सचिव श्री एसके मिश्रा और केरल के डिप्टी सीइओ अमिष टी ने अपनी टिप्पणी में कहीं। दोनों अधिकारी शनिवार को सारण में जारी इवीएम के एफएलसी कार्य का पर्यवेक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार भौतिक और तकनीकी पहलुओं पर जांच किया। सबसे पहले उन्होंने इंट्री गेट पर डीएफएमडी की कार्यशीलता, फ्रिक्सिंग, मोबाईल जमा केंद्र और सुरक्षा बल के मानक को चेक किया। उन्होंने स्वयं अपनी इंट्री लॉगबुक में करने के साथ ही पंजी के तिथि लोगों की संख्या और इन-आउट का समय जांचा। अधिकारी द्वय ने सीसीटीवी के अधिस्थापना को देखते हुए यह सुनिश्चित किया कि प्रवेश से लेकर काम के स्थान तक कोई ब्लैक स्पॉट तो नहीं है। उन्होंने सीसीटीवी के पुराने बैकअप को भी रैंडम समय के अनुसार जांचा। इसके अतिरिक्त फायर एलार्म और अग्निशामक यंत्र, शौचालय, ड्रिंकिंग वाटर, चाय, नाश्ता, आदि सहूलियत को देखा। उन्होंने एफएलसी हॉल के डस्टफ्री, प्रकाशित और हवादार होने के बिंदुओं को देखा। श्री अमिष और मिश्रा ने एफएलसी के तकनीकी पहलूओं का गहनता से परीक्षण किया। चल रहे काम में उन्होंने मशीनों की सफाई यूनिट में स्वयं जा कर देखा। ईस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल को जांचा कि आईएसओ प्रोफाइल एल्कोहल है अथवा नहीं। उसके बाद उन्होंने एफएलसी के पूर्व मशीनों को पीएफएलसी यूनिट से जांचने की प्रक्रिया को देखा। साथ ही एसएलयू से वीवी पैट में सिम्बल लोडिंग और सभी यूनिट को जोड़ कर मॉक वोटिंग की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने प्रश्न किया कि सभी वोटिंग बटन पर छह-छह वोट डालने के दौरान सिम्बल की प्रिंटिंग देखी जा रही है या नहीं। 96 वोटिंग पूरी होने पर पर्ची की गिनती कर उन्हें उसी समय श्रेडिंग मशीन से कतरन किया जा रहा है। एफएलसी ओके मशीन की ईएमएस पोर्टल पर स्कैनिंग कार्य को जांचने के साथ ही उन्होंने ठीक और खराब मशीन को सेपरेट वेयरहाउस में स्टोरेज को जाकर देखा। वहां पर उन्होंने पीएफएलसीयू से रैंडम तरीके से इवीएम और वीवी पैट की ओके और रिजेक्शन की जांच की। लगभग तीन घंटे के निरीक्षण के पाश्चात उन्होंने सारण की व्यवस्था को अति संतोषप्रद और शानदार बताया। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को 45 बिंदुओं के एनेक्चर 14 में की जाएगी। इस दौरान एफएलसी कार्य के निरीक्षक सह नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल, नोडल पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश, डीपीआरओ श्री रतन परवेज आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies