हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा के छात्र नेता राहुल कुमार यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया
बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु व चर्चित युवा नेता कन्हैया कुमार ने सदाकत आश्रम, पटना में दिलाई सदस्यता
सारण के छात्र-युवाओं को एकजुट कर जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को करेंगे मजबूत: राहुल कुमार यादव
एआईएसएफ बिहार राज्य नेता व सीपीआई पार्टी मेंबर राहुल कुमार यादव गुरुवार बताया की अपने एआईएसएफ संगठन, सीपीआई पार्टी के सभी पदों सहित, प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया.अपने इस्तीफे के बाद शाम में बिहार प्रदेश राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी कार्यालय, सदाकत आश्रम पटना में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू व चर्चित युवा नेता कन्हैया कुमार ने छात्र नेता राहुल कुमार यादव व उनके दर्जनों समर्थकों को सदस्यता दिलाई. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद छात्र नेता राहुल कुमार यादव ने कहा कि सारण के छात्र-युवाओं को एकजुट कर जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर संविधान की रक्षा व छात्र, युवाओं, किसान, मजदूरों के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए जमीनी स्तर राहुल गांधी जी लगातार संघर्षरत हैं. उनके विचारों व जनहित में संघर्षों से प्रभावित होकर हम सभी लोगों ने कांग्रेस पार्टी जॉइन किया है. उन्होंने कहा कि आगे-आने वाले दिनों में हम जमीनी स्तर पर सड़कों पर संघर्ष तेज कर सारण जिला सहित, पूरे बिहार और देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया है।