निशुल्क प्याऊ का आयोजन: नई आशा संस्थान की पहल
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर वेतिहाता चौराहा पर आज निशुल्क प्याऊ का आयोजन नई आशा संस्थान द्वारा लगातार 9वें वर्ष से किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्घाटन एस.पी.सिटी अभिनव त्यागी ने किया।नई आशा संस्थान के संस्थापक आशीष छापड़िया और सीमा छापड़िया ने बताया कि यह आयोजन गर्मी के मौसम में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस आयोजन में अध्यक्ष अनूप बंका, राहुल खेतान, कनक हरि अग्रवाल, राघवेन्द्र गोयनका, गौरव लिलारिया, स्वाति अग्रवाल, अजय राय पार्षद और विश्वजीत त्रिपाठी पार्षद ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।एस.पी. सिटी अभिनव त्यागी ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि यह समाज के लिए एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने नई आशा संस्थान को इस आयोजन के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।निशुल्क प्याऊ का आयोजन वेतिहाता चौराहा पर सुबह से शाम तक चलेगा, जिसमें लोगों को निशुल्क पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस आयोजन से लोगों को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी।