हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 26 मई 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
डिप्टी कलक्टर विकास चन्द द्वारा विभागों के संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक, आईजीआरएस तथा हैल्प लाइन में संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक के विषय में अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता पर रखें तथा शिकायतकर्ता से स्वयं वार्ता करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की आख्या रिपोर्ट को स्वयं चेक भी करें तथा अपलोड करवाएं।
इस अवसर पर डिप्टी कलक्टर विकास चन्द्र तथा डिप्टी कलक्टर शुभि गुप्ता,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, एस ओ सी चकबंदी मातवर सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।