पुलिस की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट ने किया सील
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर के न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश का अनुपालन करते हुए नायब तहसीलदार पिपराइच प्रद्युम्न सिंह ने पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी की आराजी नंबर 936 में से रकबा 2750 वर्ग फिट को पिपराइच पुलिस के मौजूदगी में कुर्क किया। उपरोक्त आरजी को लेकर गुड़िया देवी व मोहम्मद हसनैन में कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था शांति व्यवस्था कायम करने के लिए एसडीएम सदर न्यायालय से 145 की कार्रवाई किया गया था ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर ने पिपराइच थाने और नायब तहसीलदार पिपराइच से जांच कराया जांच उपरांत पता चला कि 936 में तीन भाई पंचम यादव उर्फ साधु, श्रीराम यादव, जेजमन यादव थे प्रत्येक भाई का हिस्सा सताइस सौ पचास स्क्वायर फीट था पंचम यादव उर्फ साधु ने अपने 2750 स्क्वायर फीट हिस्से में से 654 स्क्वायर फीट मंदासी देवी पत्नी कैलाश यादव को दो सितम्बर 2011 को सड़क के किनारे रजिस्ट्री बैनामा कर दिया था 2021 में पंचम की मृत्यु के बाद पंचम का पुत्र बेचू यादव ने आराजी नंबर 936 में ही 2096 स्क्वायर फीट के स्थान पर पहले से पिता पंचम द्वारा विक्रय की हुई 654 स्क्वायर फीट को भी कुल 2750 स्क्वायर फीट मोहम्मद हसनैन उर्फ शिबू को 27 सितंबर 2022 को रजिस्ट्री कर दिया आराजी नंबर 936 में मंदासी द्वारा 2011 में रजिस्ट्री कराई हुई जमीन को मंदासी के मृत्यु के बाद मंदासी के पुत्रों शैलेंद्र व नागेंद्र द्वारा 22 अक्टूबर को गुड़िया और मीनू को रजिस्ट्री कर दिया गया अगर बेचू द्वारा अपने पिता द्वारा 2011 में 654 स्क्वायर फीट बेची हुई जमीन को बची हुई 2096 के स्थान पर 2750 स्क्वायर फीट जमीन बेच दी जाती है जो विवाद का कारण बनता है। ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने अपने न्यायालय में पक्ष विपक्ष के दोनों अधिवक्ताओं कि बहस सुनने के बाद तहसील व थाने की रिपोर्ट से सहमत होकर जंगल छत्रधारी के आराजी नंबर 936 की विवादित भूमि 2750 वर्ग फुट जैसा कि पुलिस रिपोर्ट दिनांक 30 मार्च 2023 के नजरी नक्शा में ए बी सी डी संकेत द्वारा दर्शाया गया है को कुर्क करने का आदेश जारी कर थाना पिपराइच को सहनदार नियुक्त कर दिया जिसके अनुपालन में न्यायालय द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट प्रद्युम्न सिंह अपने सहयोगियों के साथ जंगल छत्रधारी की आराजी नंबर 936 की विवादित 2750 स्क्वायर फीट जमीन को चौकी प्रभारी जंगल छत्रधारी विनय कुमार सिंह की मौजूदगी में कुर्क कर दिया।