पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा आरक्षी भर्ती-2023 के अंतर्गत जनपद बहराइच से चयनित 126 अभ्यर्थियों को 15-06-2025 को लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में लखनऊ रवाना किये जाने से पूर्व पुलिस लाइन बहराइच में ब्रीफिंग कर चयनित अभ्यर्थियों एवं ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों एवं बस चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत जनपद बहराइच से चयनित कुल 126 अभ्यर्थियों ( 114 पुरुष, 12 महिलाएं ) को दिनांक 15.06.2025 को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 गृह मंत्री, भारत सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 14.06.2025 की संध्या को पुलिस लाइन, बहराइच में चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ रवाना करने से पूर्व पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा ब्रीफिंग की गई । ब्रीफिंग में चयनित अभ्यर्थियों, उनके परिवहन हेतु निर्धारित बस चालकों, ड्यूटी में नामित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा, अनुशासन तथा समयबद्ध संचालन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन में एक नए दायित्व और कर्तव्यबोध की शुरुआत है । उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे पुलिस सेवा में ईमानदारी, निष्ठा एवं सेवा भाव के साथ कार्य करेंगे तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री पहुप सिंह, क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राज सिंह, प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्री एन.डी. मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।