◆पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जनपद बलरामपुर से चयनित "पुलिस आरक्षी भर्ती 2023" के अभ्यर्थियों को लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए ब्रीफ कर शुभकामनाओं के साथ किया गया रवाना
◆'भीषण गर्मी को देखते हुए सकुशल परिवहन हेतु किए गये है व्यापक प्रबंध
◆जनपद से कुल 130 सफल अभ्यर्थी जिसमें 98 पुरुष एवं 32 महिला अभ्यर्थी हैं शामिल
सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनकी सफलता पर दी गई शुभकामनाएं।
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर आज 15.06.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संबंध में पुलिस लाइन्स बलरामपुर में चयनित सभी अभ्यर्थियों व ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग में चयनित अभ्यर्थियों, उनके परिवहन हेतु निर्धारित बस चालकों, ड्यूटी पर नामित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा, अनुशासन तथा समयबद्ध संचालन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये।
महोदय द्वारा भीषण गर्मी के दृष्टिगत सभी चायनित अभ्यर्थियों को 02 बसों द्वारा पुरुष एवं 01 बस द्वारा महिला अभ्यर्थियों के लिए यातायात व्यवस्था कर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी की बोतल, ग्लूकोन-डी आदि को साथ रखने एवं प्रत्येक बस में फर्स्ट एड किट की व्यवस्था किया गया है।
ब्रीफिंग के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को लेकर लखनऊ जा रही बसों को रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय व समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक तथा नियुक्ति प्रक्रिया में सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहें।
02 बस में पुरुष अभ्यर्थी एवं 01 बस में महिला अभ्यर्थी रवाना हुए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बसों में दो-दो महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस फ्लीट का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइन डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा संबंधित को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए निर्देशित किया है