हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 2 जून 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में गौ आश्रय स्थल के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्राची सिंह द्वारा बर्डफ्लू एवियन एनफ्लूंजा एच5एन1 के विषय में बताया तथा वायरल रोग के लक्षण तथा उपचार आदि के विषय में बताया। इसके अंतर्गत राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग तथा पुलिस तथा स्थानीय निकाय आदि के रोग से संबंधित उत्तरदायित्व के विषय में बताया तथा इसके उपरांत गौ आश्रय स्थलों की स्थिति तथा अधिकारियों के गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त की घासीपुर के गौ आश्रय स्थल को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि खड़ंजा बनाते समय ढलान पर ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने गौ आश्रय को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि गौ आश्रय स्थलों में तारबंदी की जाए तथा स्टाक रजिस्टर व्यवस्थित रूप से रखें । समस्त गौशालाओं में पौधारोपण एवं रिचार्ज ट्रेंच बनवाना सुनिश्चित किया जाए । गौ आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे चेक कराने को निर्देशित किया। गो वंशों को प्रतिदिन दोनों समय हरा चारा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक तथा सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह तथा उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, एवं डिप्टी कलक्टर शुभि गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।