हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 11 जून 2025*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में भू माफिया टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जो शासकीय भूमि हैं उस पर कोई अवैध कब्जा तो नहीं है उसे प्रत्येक दशा में देख लें और उसे चिन्हित करें। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है उनकी एक सूची बनाई जाए।
अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
चक रोड पर अवैध कब्जा को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी चंदौसी विनय कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र, डिप्टी कलक्टर आशुतोष तिवारी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील प्रकाश, समस्त तहसीलदार सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।