हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल( बहजोई )9 जून 2025*
आज विकासखंड रजपुरा के ग्राम दीपपुर डांडा में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में चकबंदी चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राम दीपपुर डांडा में चकबंदी से संबंधित समस्याओं को सुना गया अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने चकबंदी से संबंधित प्रमुख बिंदुओं के विषय में बताया और उन्होंने कहा कि चकबंदी होने से ग्रामीणों को अपने खेत तक जाने के लिए चक मार्गों की सुविधा प्राप्त होगी तथा जो खेत छोटे-छोटे एवं टुकड़ों में है वह एक स्थान पर आ जाते हैं जिससे किसानों को कृषि करने में आसानी होती है।उन्होंने कहा कि चकबंदी के माध्यम से जहां ग्राम पंचायत की भूमि उपलब्ध नहीं होती है वहां ग्राम पंचायत को भूमि भी मिल जाती है जिसके आधार पर ग्रामीणों को ग्राम पंचायत में विद्यालय अस्पताल आदि की सुविधा प्राप्त होती है ।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और भूमि पर अवैध कब्जादारों के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि कोई अवैध कब्जादार चकबंदी का विरोध करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान भी किया जाएगा सभी को न्याय मिलेगा हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे।
जिलाधिकारी ने कब्जा से संबंधित सूची बनाने के लिए नायाब तहसीलदार गुन्नौर एवं चकबंदी अधिकारी गुन्नौर को निर्देशित किया जिलाधिकारी ने कार्यवाही करने एवं कब्जा मुक्त करने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम में चकबंदी से संबंधित कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, डीडीसी चकबंदी सुरेश चंद जायसवाल, एस ओ सी चकबंदी मातवर सिंह, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष तिवारी ,चकबंदी अधिकारी गुन्नौर राजकुमार वर्मा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।