कान की बाली छीनकर भाग रहा उचक्का ग्रामीणों ने धर दबोचा किया पुलिस के हवाले
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना चिलुआताल दरवाजे पर खाट पर लेटी वृद्धा के कान की बाली छीनकर भागने वालों को परिजन व पास-पड़ोस के लोगों ने दबोच लिया। बाली बरामद हो गई और आरोपी को चिलुआताल पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत सोनबरसा में शुक्रवार की शाम दरवाजे पर लेटी बुजुर्ग महिला के कान की बाली नोच कर भाग रहे युवक को परिजनो एवं गांव के लोगों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता के नाती के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कपिल देव पुत्र स्व. बाबुलाल ने चिलुआताल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी दादी कोलपती देवी घर के बाहर चारपाई पर लेटी थी। घर के सभी सदस्य घर के अंदर थे। अचानक मेरी दादी चिल्लाने लगी कि मेरी कान की बाली जामवंत नोच कर भाग रहा है। शोर सुनते ही मैं और मेरी चाची और गांव के लोगों के द्वारा दौड़ा कर जामवंत को पकड़ लिया। उसके पास से सोने की बाली बरामद हो गयी। पुलिस को बुला पकड़े गये जामवंत सौंप दिया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर पकड़े गये आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया।