हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
अमनौर बाजार से 200 मीटर पर स्थित एसबीआई के एटीएम काटकर चोरो ने किया 6.66 लाख चोरी, जांच के लिए पहुचे एसपी डीआईजी
जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर बाजार से 200 मी0 की दूरी पर स्थित एक एटीएम मशीन को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गैस कटर से काटकर उसमें रखे 6,66,100 रूपये चोरी कर लेने की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-210/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
इस घटना को लेकर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा, वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गुरुवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को घटना के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच, कांड के त्वरित उदभेदन एवं दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
सारण के पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी अपराधियों के हुलिया के आधार पर गिरफ्तारी के लिए लगातार कारवाई की जा रही है।