हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 6 जुलाई 2025
आज जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई तहसील गुन्नौर एवं विकासखंड जुनावई के ग्राम हरगोविंदपुर में 4 जुलाई को जुनावई के पास हुए भीषण सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों से मिले एवं परिजनों को सांत्वना दी एवं मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन आप लोगों के साथ है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विकासखण्ड रजपुरा के हरि बाबा धाम मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने आधारभूत सुविधाओं को चेक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मेले में साइन बोर्ड लगाये जाएं एवं जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि मोलनपुर डांडा में जो सड़क जल निगम के द्वारा पेयजल पाइपलाइन के लिए खुदाई की गई उसको यथाशीघ्र सही कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त रहे उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर दीपक तिवारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल