हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में आज नगर में "सशक्त महिला, सशक्त युवा" की प्रेरणादायक थीम पर मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। यह दौर चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी से संजीवनी पैलेस तक आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्कि पीठाधीश्वर पूज्य आचार्य प्रमोद कृष्णम जी रहे।बदायूं विधायक श्री महेश गुप्ता, लखनऊ पश्चिम से विधायक डॉ. नीरज बोरा तथा मुज़फ्फरनगर से विधायक एवं कौशल विकास मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी, बनिया खेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुगंधा सिंह जी, नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय, जिलाधिकारी श्री राजेंद्र पेंसिया, एसपी श्री कृष्ण कुमार बिश्नोई जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल प्रज्जलन के साथ हुआ कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए सफाई नायिका वर्षा जी के द्वारा सर्वप्रथम मशाल लेकर चला गया । मैराथन दौड़ के समस्त रूट की व्यवस्था श्रीमान अनिल कपूर जिला व्यायाम शिक्षक के द्वारा संपादित की गई। कार्यक्रम में पूज्य आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ने कहा कि
नारी सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति है। जब महिलाएं सशक्त होंगी, तब युवा पीढ़ी भी आत्मविश्वासी, संवेदनशील और राष्ट्रनिर्माण के लिए तत्पर होगी ।
इस अवसर पर डॉ नीरज बोरा ने अपने संबोधन में कहा, युवाओं में ऊर्जा है, और यदि इस ऊर्जा को दिशा देने का कार्य हो तो भारत विश्व की सबसे शक्तिशाली देश में स्थान का सकता है। सशक्त महिलाएं से समाज में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक चेतना को बल मिलता है।
श्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा,“महिलाओं और युवाओं की भूमिका आज के भारत में अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में इन दोनों वर्गों का सशक्तिकरण ही हमारे ‘नए भारत’ का आधार है।
बदायूं के विधायक श्री महेश गुप्ता ने भी इस अवसर पर कहा,
वैश्य समाज सदैव राष्ट्र निर्माण में अग्रणी रहा है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को एक नई दिशा और प्रेरणा मिलती है।
प्रदेश अध्यक्ष युवा श्री अमित वार्ष्णेय डी आर ने बताया सशक्त युवा सशक्त महिला थीम पर ये सांकेतिक दौड़ पूरे उप्र में आयोजित की जाएगी ।
कार्यक्रम का संचालन महिला जिला अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजिका डॉ दुर्गा टंडन ने किया।
मैराथन में महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, चिकित्सा एवं जलपान की समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं। कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रतिभाग करने वाली समस्त संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अल्पाहार एवं राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों तथा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ दुर्गा टंडन, कविता वर्धन,अभिषेक गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, नीलांशु वार्ष्णेय प्रदीप गुप्ता, मोहित सैमसंग, गिरीश रतन ,अनु अरुण रतन, सुमित बहजोई,अनिल कपूर,अमित मित्तल, राहुल अग्रवाल, गौरव गोयल ,शिखर गोयल, नितिन राहोली , लव मोहन वाष्र्णेय ,अमित सर्राफ आदि संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।