Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

72 घंटे में मोबाइल लूट की घटना का किया खुलासा दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार

 72 घंटे में मोबाइल लूट की घटना का किया खुलासा दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार



गोरखनाथ पुलिस ने लूट के मोबाइल रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को किया बरामद


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर दिनदहाड़े बेखौफ होकर मोबाइल लूटने वाले दो शातिर लूटेरों को गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। 7 जुलाई के दिन दोनों लूटेरो के द्वारा पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरीबज़ार में छात्रा का मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया फिर थोड़ी देर बाद गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हड़हवा फाटक स्थित एक महिला अपने बच्चों के साथ स्कूल से घर आ रही थी पहले से घात लगाए लूटेरो ने महिला का पर्स लूट लिया पर्स में मोबाइल और दो हज़ार रुपये लेकर दोनों बदमाश फरार हो गए शाहपुर और गोरखनाथ दोनों थानों पर मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर तेज़ तर्रार टीम का गठन किया ताकि लूटेरो को जल्द पकड़ा जा सके। लूटेरो को पकड़ने की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक अवधेश कुमार पांडेय, उप निरीक्षक अनुराग सिंह उप निरीक्षक अनूप कुमार सिंह,उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह और उप निरीक्षक अजय राय को सौंपी गई गोरखनाथ पुलिस ने तमाम सीसीटीवी कैमरों की मदद ली मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया सर्विलांस आदि की मदद और कड़ी मेहनत करके दोनों शातिर लूटेरो को लूट के मोबाइल और रुपये बरामद कर लिया ।  पकड़े गए दोनों लूटेरे अमन कुमार भारती पुत्र सीताराम, निवासी बिछिया जंगल तुलसीराम खुदी टोला, थाना शाहपुर दूसरा तरुण राय पुत्र दयानंद राय, निवासी मकान नंबर 849 सी जगदंबा गली, मोहद्दीपुरथाना कैंट दोनों ही बेहद शातिराना तरीके से लूट की घटना को अंजाम देते थे जिस बाइक से ये लूट करते थे उसका नंबर प्लेट भी बदल देते थे ताकि पुलिस पकड़ न सके पूर्व में भी दोनों लूटेरे कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके है दोनों लूटेरे गांजा और अन्य नशीली पदार्थों का सेवन करते है पूर्व में भी लूट के तीन मोबाइल भी गोरखनाथ पुलिस ने बरामद किए गए है पुलिस के द्वारा लूटे गए मोबाइलों के सम्बंध में सीडीआर और फारेंसिक जांच के द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि इसके मालिक कौन है और कहां से उक्त घटना को अंजाम दी गयी थी। दोनों शातिर लूटेरे अभी दो महीने पहले ही कैंट थाना क्षेत्र एक मामले में जेल से जमानत पर बाहर आये थे। गोरखनाथ पुलिस ने गोरखनाथ क्षेत्र से लूटे गए मोबाइल और 15 सौ रुपये बरामद कर लिए है साथ ही शाहपुर थाना क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है महज 72 घंटे में लूटेरों को सलाखों के पीछे पहुचने में थाना प्रभारी शशिभूषण राय की सटीक कार्ययोजना और तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर अवधेश पांडेय, अजय राय, दुर्गेश कुमार, सिंह, अनूप सिंह, अनुराग सिंह सहित कॉन्स्टेबल शिवओम शुक्ला,बृजेश कुमार यादव, दीपक यादव और कॉन्स्टेबल अशोक यादव ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies