गाय ,गोबर और छुट्टा पशु से परेशान माया बाजार की जनता ने किया प्रदर्शन
सड़क पर ही बना रखा है गौशाला व रिक्शा स्टैंड, राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल
स्थानीय लोगों ने दीनदयाल मंडल महामंत्री मनोज श्रीवास्तव को पत्रक सौपा
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 -25 में नगर निगम ने प्रदेश में अव्वल स्थान लाकर सुर्खियां बटोर रहा है वहीं वार्ड नंबर 62 माया बाजार की जनता गाय ,गोबर ,छुट्टा पशु और सड़क पर बने अवैध स्टैंड से परेशान होकर आज विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि माया बाजार नियर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल शिव मंदिर के पास रास्ते में गाय ,बछड़ा बांधकर रास्ता अवरोध कर दिया जा रहा है जिससे महिलाएं बच्चे बुजुर्ग और मरीज को आने जाने में दिक्कत होती है । इतना ही नहीं सड़क पर अवैध रिक्शा स्टैंड भी बना रखा गया है इससे रास्ता सकरा हो जा रहा है और लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लेवल पर पार्षद व अधिकारियों से की गई लेकिन सभी ने अनसुनी कर दी है। इस समस्या से आए दिन वार्ड वासियों को जूझना पड़ा है गाय बछड़ा बधाने वाले से जब विरोध दर्ज कराया जाता है तो वह गाली गुप्ता और आमादा फौजदारी हो जाता है आज इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के दीनदयाल मंडल महामंत्री मनोज श्रीवास्तव जी को मौके पर बुलाया गया उन्हें लिखित शिकायत देकर अवगत कराया है।
मीडिया से बात करते हुए मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि जैसे ही स्थानीय लोगों ने मुझे सूचना दी मैं तत्काल मौके पर पहुंचा हूं और इन लोगों की समस्याओं को लेकर नगर निगम के उच्च अधिकारियों और महापौर से बात करके समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा। गाय बछड़ा बनने वाले व्यक्ति से भी अनुरोध किया गया है कि वह रास्ते में गाय बछड़ा ना बधे इससे गंदगी हो रही है और स्वच्छता अभियान पर भी इसका फर्क पड़ सकता है इसलिए जनता से सहयोग करने की अपील की गई है।