हिन्दुस्तान दैनिक समाचार पत्र के सौजन्य से MLKPG कालेज में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह-2025 में मेधावियों को किया गया सम्मानित
अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले जनपद बलरामपुर के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया अलंकृत
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को MLKPG कालेज में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह-2025 में आज दिनांक 22.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, व जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनन्द द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को उत्साह वर्धन हेतु फूल माला पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान महोदय द्वारा सभी मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया, महोदय द्वारा बताया गया कि शिक्षा व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन की आधार शिला है। शिक्षा से केवल अच्छे व्यक्तित्व/ समाज का निर्माण ही नही होता है, बल्कि राष्ट्र की उन्नति मे अहम भूमिका निभाती है। शिक्षा से व्यक्ति अपने कर्तव्यों व अधिकारों के बारे में जागरुक होता है।
इसी के साथ महोदय द्वारा सभी मेधावियों को अगले सत्र की परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर संबंधित स्कूल प्रशासन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।