ऑनलाइन जहर मंगवाकर पत्नी ने प्रेमी संग रची हत्या की साजिश, 2 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी. आरोप है कि महिला ने ऑनलाइन जहर मंगाया और दही में मिलाकर पति को खिला दिया एक बार में असफल रहने के बाद दोबारा जहर दिया गया, जिससे मौत हो गईपुलिस ने पत्नी शशि और प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, तीसरा आरोपी फरार है
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैयहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली. महिला ने ऑनलाइन जहरीला पदार्थ (सल्फास) मंगवाया और उसे दही में मिलाकर अपने पति को खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी वेद प्रकाश की तलाश जारी है.