हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
श्रावण मास में कांवड यात्रा के दृष्टिगत शिवभक्तों के लिए पट्रोल पम्पों पर आवश्यक सुविधाओं सत्यापन
सम्भल ( बहजोई) 12 जुलाई 2025
जिलाधिकारी महोदय के आदेश दिनांक 11 जुलाई 2025 के द्वारा आयुक्त महोदय खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 1992 दिनांक 1 मई 2025 में पेट्रोल पंप के रिटेल आउटलेट्स पर जनसामान्य हेतु शौचालय व पेयजल आदि व्यवस्था के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसके व कांवड़ यात्रा 2025 के दृष्टिगत नायब तहसीलदार व आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुए जनपद संभल में स्थापित पेट्रोल पंप पर जन सुविधाओं की जांच निर्धारित प्रारूप पर कराए जाने के निर्देश दिए गए थे उपरोक्त निर्देश के क्रम में संयुक्त टीम द्वारा रेंडम आधार पर जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करते हुए, निर्धारित प्रारूप पर अपनी जांच आख्या उपलब्ध कराई गई। गठित संयुक्त टीम द्वारा जनपद संभल के कुल 36 पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया जिसमें श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन गुन्नौर, शंकर सर्विस स्टेशन हुमायूंपुर गुन्नौर, जमुना फिलिंग स्टेशन जूनावाई ,आमिर फिलिंग स्टेशन संभल, बंटी फिलिंग स्टेशन हयातनगर संभल, सिरसी फिलिंग स्टेशन सिरसी, अरहम फिलिंग स्टेशन सिरसी , एवन फिलिंग स्टेशन सैफ खान सराय, संभल फिलिंग स्टेशन संभल ,हरिचरण दास पेट्रोल पंप संभल, बाबूराम अग्रवाल फिलिंग स्टेशन संभल व आदि कुल 27 पेट्रोल पंप पर साफ सफाई हेतु कार्मिकों की तैनाती नहीं किया जाना, दिव्यांगजनों के लिए रैंप बनाया नहीं जाना , आदि अन्य कमियां पाई गई ।जिसके लिए संबंधित रिटेल आउटलेट /पेट्रोल पंप स्वामी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए, शासनादेश के क्रम में ₹10000 अर्थदंड अधिरोपित किया जाएगा ।