Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में जन चौपाल गाँव की समस्या,गाँव में समाधान का आयोजन किया गया।

 हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर 


सम्भल (बहजोई) 11  जुलाई  2025*




        आज विकासखंड असमोली के ग्राम पंचायत कुतुबपुर सक्ता में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट  की अध्यक्षता में जन चौपाल गाँव की समस्या,गाँव में समाधान का आयोजन किया गया।

      जिसमें विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।   

      एडीओ आईएसबी  कुलदीप सिंह द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा  तैयार किये जा रहे उत्पाद  तथा अन्य योजनाओं के विषय में बताया गया।एडीओ एजी द्वारा कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम योजना,फार्मर रजिस्ट्री तथा फैमिली आईडी आदि के विषय में बताया।समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत  संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि  योजनाओं के विषय में बताया। खण्ड शिक्षा अधिकारी  अरुण कुमार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में बताया गया और उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढाएं योग्य शिक्षको द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। अपर जिला पंचायती राज अधिकारी चेतेन्द्र पाल सिंह ने  आर आर सी सेन्टर, कचरा उठान आदि पर चर्चा की गयी।मुख्य विकास अधिकारी ने     आशा डायरी को चेक किया तथा उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ' गाँव की समस्या का  गाँव में समाधान हो' है । गाँव को बदलना हो तो सबके सहयोग की भावना एवं सामुदायिक भावना तथा जियो और जीने दो की भावना से आगे बढ़ना  होगा।पुनः प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करना होगा।स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना है।वीएचएनडी सत्र एवं स्वास्थ्य पोषण दिवस वाले दिन गर्भवती माताएं गर्भ की जानकारी सत्र में दें तथा त्रि मासिक जांच  कराएं। आशाएं अपना कार्य जिम्मेदारी से करें।मा. प्रधानमंत्री जी का सपना है देश को 2047 ई तक देश को विकसित करना है इसलिए सभी को योगदान देना होगा। आशा को रजिस्टर अपूर्ण होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास के विषय में भी ग्रामीणों  को बताया। 

    इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी चेतेन्द्र पाल सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह, एडीओ सहकारिता रोहतास सिंह तथा ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान सन्तरा देवी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

    जारी जिला सूचना कार्यालय  सम्भल। 


   

     जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies