Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सीडीओ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी अनुपस्थित अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश

 सीडीओ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी अनुपस्थित



अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश


युवा कल्याण का एक कर्मचारी जनवरी माह से रहा अनुपस्थि निर्देशालय को लिखित सूचना देकर विभागीय कार्यवाही का निर्देश


 विभागों की  उपस्थिति रजिस्टर को मंगाकर कर्मचारियों का लिया हाजिरी


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ ) गोरखपुर शाश्वत त्रिपुरारी ने शुक्रवार की सुबह विकास भवन के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। इससे विकास भवन में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।सीडीओ  ने सभी विभागाध्यक्षों को कहा कि समय से आफिस न आने वाले लोगों को अनुपस्थित किया जाए और उनपर कार्रवाई की जाए।

सीडीओ ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार ही निस्तारण किया जाए। मामलों को अनावश्यक रूप से लटकाया न जाए। कुछ शिकायतकर्ताओं से उन्होंने अपने सामने फोन पर बात कराकर फीडबैक भी लिया।

 रोज की तरह विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों में आराम से काम की तैयारी चल रही थी। कुछ कर्मचारी आफिस पहुंचे थे तो कुछ रोज की तरह लेट थे। जैसे ही सीडीओ के निरीक्षण की बात पता चली, सभी विभागों में अफरा-तफरी मच गई।  जो आदतन लेट थे, उन्हें फोन कर जल्दी बुलाया जाने लगा। उपस्थिति पंजिका को दुरुस्त किया जाने लगा। जिस विभाग के कार्यालय में सीडीओ जांच कर रहे होते, उसके आसपास के विभाग से कर्मचारी वहां का हाल जानने के लिए कान लगाए नजर आए। फिर उसी आधार पर अपने यहां कागजों को दुरुस्त किया गया।


जांच के दौरान विभिन्न विभागों में बैठकर सीडीओ ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायतों की जांच की। पंचायती राज विभाग में जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित शिकायत 11 दिनों तक लंबित रहने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। इस तरह के मामले 1 सप्ताह में निस्तारित कर दिए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं मुख्यमंत्री संदर्भ के मामलों की अलग से निगरानी करने का निर्देश दिया। पंचायती राज विभाग में बैठकर उन्होंने निस्तारित किए गए एक मामले के आवेदक विवेक  यादव को जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा से फोन कराया। उसने बताया कि विभाग से फोन आया था लेकिन अभी तक अपने आवेदन की स्थिति चेक नहीं कर सका है।

सीडीओ जिस भी विभाग में गए, वहां का उपस्थिति रजिस्टर मंगवा लिया। उसके बाद उसमें दर्ज नाम पुकारे और हाजिरी चेक की। कुछ लोग छुट्‌टी पर थे लेकिन कुछ अनुपस्थिति मिले।


 जिला युवा कल्याण विभाग में एक कर्मचारी कई दिनों से नहीं आया था। सहकारिता में अभय सिंह एकाउंटेड देव जी ग्राम सेवक  कृषि पीडब्लूडी सुनील कुमार गौतम वरिष्ठ सहायक युवा कल्याण में विगत जनवरी से लालबहादुर बिना प्रार्थना पत्र दिए लापता उसके विरुद्ध निदेशालय को लिखित  सूचना कर विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, जिला युवा कल्याण कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग विभाग, समाज कल्याण विभाग,जिला विकास अधिकारी कार्यालय, कृषि विभाग, परियोजना निदेशक कार्यालय, मनेरगा कार्यालय आदि में जांच की।


मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने कहा कि आज 10:30 बजे विकास भवन के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया गया है। जो कर्मचारी बिना बताए अनुपस्थित मिले, उनका वेतन बाधित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों की स्थिति भी देखी गई। शासनादेश के अनुसार निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में समय से अधिकारियों व कर्मचारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies