हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 19 जुलाई 2025
सर्व प्रथम माननीय मंत्री जी का जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया तथा गार्ड ऑफ ऑनर से माननीय मंत्री जी को सम्मानित किया गया।
बैठक के अन्तर्गत मा. प्रभारी मंत्री जी को जानकी स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार गोमय उत्पाद भगवान गणेश जी की मूर्ति , पूजा की थाली एवं एक पटला जिलाधिकारी द्वारा भेंट किया गया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को एक पुष्प तथा एक पुस्तक देकर सम्मानित किया।
समिति की बैठक में विभागवार लाभार्थी परक योजनाओं के विषय में बताया गया। उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा विभाग के अन्तर्गत चलने वाली योजनाओं एवं उनके लक्ष्य के विषय में बताया गया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत तिलहन उत्पादन बढाने के लिए जनपद में किये जा रहे कार्य तथा उनके बीज वितरण तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आधार, ई केवाईसी , खतौनी अपडेट के कार्य तथा पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलर पम्प योजना, फसल बीमा योजना आदि के विषय में बताया।
जिला गन्ना अधिकारी धनीराम द्वारा गन्ना विभाग से संबंधित योजनाओं , आधार पौधशाला, बायो फर्टिलाइजर, वर्मी कम्पोस्ट, गन्ना मूल्य भुगतान के विषय में जानकारी दी। पशुधन विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के विषय में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह द्वारा विभाग से संबंधित योजनाओं, टीकाकरण, पशुधन सहभागिता के द्वारा किसानों को दिए गये पशु तथा जनपद में संचालित गौ आश्रय केन्द्र के विषय में मा.समिति को अवगत कराया। सम्भल के विधायक इकबाल महमूद द्वारा बंदरों की समस्या तथा निराश्रित गौ वंश एवं कुत्तों की समस्या को समिति के समक्ष रखा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में नंदी संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है तथा बंदर एवं अन्य पशु पक्षियों के लिए जनपद में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक किष्किन्धा वन तैयार किये जा रहे हैं जहाँ पर फलदार पौधे लगाये जा रहे हैं ताकि बंदर एवं पशु पक्षी वहाँ रह सकें। जिलाधिकारी द्वारा सम्भल ईओ को एबीसी सेंटर को लेकर निर्देशित किया।
दुग्ध विकास के विषय में भी जानकारी दी गयी तथा सहकारिता समिति एवं डीएपी को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा समिति में चर्चा की गयी। जिसमें जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया कि कोई भी किसान 3 बैग डीएपी बिना खतौनी के ले सकता है जबकि अधिक बैग मानक के अनुसार खतौनी दिखाकर किसान प्राप्त कर सकता है। डीएपी की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला कृषि अधिकारी द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही कर 7 दुकानदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा वन विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में बताया गया। प्रभारी माननीय मंत्री जी ने कहा कि जिन स्थानों पर पौधारोपण किया गया है, उन पौधों की देखरेख भी हो। मा. मंत्री जी ने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए। पौधों का पोषण भी हम सभी को अपने बच्चों की तरह से करना चाहिए। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। जनसामान्य को भी इससे जोड़ना होगा। आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा एवं शुद्ध पेयजल प्राप्त हो यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग से बचना होगा इसके लिए सभी को जागरूक किया जाए इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए। कॉलेज के बच्चों के साथ इसको लेकर संवाद करें ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके। माननीय मंत्री जी ने कहा कि पानी को संरक्षण करने के लिए कार्य किया जाए। मनरेगा, ट्रेंच खुदाई, 15 वे वित्त, शौचालयों, विद्युत सप्लाई, विद्युत फीडर, सड़कें, पोस्टमार्टम के समय, शादी अनुदान, सामूहिक विवाह योजना, चंदौसी में होम्योपैथी अस्पताल, पीडब्ल्यूडी के सड़कों के प्रस्ताव पर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा की गयी।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे तो जनपद का अच्छा विकास होगा।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा माननीय मंत्री जी एवं सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,माननीय राज्य सभा सांसद जावेद अली खान, मा. विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी सिंह यादव, मा. विधायक सम्भल इकबाल महमूद, माननीय विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम इरफान, मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रामपाल सिंह, मा. एम एल सी हरीसिंह ढिल्लों के प्रतिनिधि विनोद कुमार, मा. एम एल सी जयपाल सिंह व्यस्त जी के प्रतिनिधि नरेंद्र एवं शासन द्वारा नामित सदस्य गण एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।